नाना पटोले का प्रतिकात्मक पुतला दहन होने से रोका
भाजपा के पदाधिकारियों ने निकाला विशाल मोर्चा

परतवाडा दि.18 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने अपशब्दों का उपयोग किया. इसके विरोध में अचलपुर के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने विशाल मोर्चा निकालकर नाना पटोले का प्रतिकात्मक पुतला दहन करने का प्रयास किया. परंतु ऐन वक्त पर पहुंचे पुुलिस के दल ने पुतला दहन करने से रोका.
इस समय अचलपुर शहर मंडल की ओर से पुलिस व्दारा बाधा निर्माण किये जाने का फौजदारी अपराध दर्ज किया. इस समय शहर अध्यक्ष अभय माथने, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन कोल्हे, शशिकांत जयस्वाल, पंडित गजानन शर्मा, सुमित चौधरी, शंकर भासानी, राजेश सुंडेवाले, राजन जयस्वाल, निलेश सातपुते, प्रवीण कोंडगांवकर, रुपेश लहाने, महेश कडू, विक्की गुप्ता, अक्षय जनावरे, संजय केजरिवाल, प्रफुल्ल कुर्हेकर, छोटू लाडोले, जितू नरोटे, मयंक शर्मा, विक्की गुप्ता, सारंग नाईक, सचिन लाडोले, राजेश चौधरी, बाबा नंदवंशी, उमेश पोटे, गिरिश भोयर, दिनेश बोरा, दिनेश ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.





