पांच हजार जरूरतमंद छात्रों कोें को स्कूल व खाद्य सामग्री वितरण का लक्ष्य

स्वास्थ्य सुरक्षा फाउंडेशन की सराहनीय पहल

अमरावती/दि.2-दस्तूर नगर स्थित स्वास्थ्य सुरक्षा फाउंडेशन कार्यालय में 29 जून से शाम 6:30 बजे से रात 8 बजे तक 25 जुलाई तक 5000 हजार विद्यार्थियों को सामग्री भेंट देने का लक्ष्य है. आज से इस सेवाकार्य की शुरुआत करते हुए 150 अंध परिवार के बच्चों को व निकिता पवार के 50 बच्चों को स्कूल सामग्री बुक्स, किताबें, पाउच, पेन, पेंसिल, रबर, शॉपनर स्केल ड्रेसेस व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के मंच पर विशेष अतिथि पूर्व नगरसेवक श्रीचंद तेजवानी, आईपीएस ऑफिसर विक्रम बोके, शरद कासट, गुर, विनोद तुहड, संंतोष नथानी, पूज्य समाधा आश्रम से नानकराम मूलचंदानी, वासुदेव बुधलानी, हरीश सारानी, श्री कृष्ण भक्त मंडल से सतीश ढेपे व उनकी पूरी टीम, योगा टीचर तेजस गोतरकर, एड. सुयोग मथुरकर, विजय देवानी, राजेश लोखंडे, पंकज बोरकर आदि गणमान्यों के हस्ते वितरण किया गया. संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रदीप तरडेजा द्वारा संस्था की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, हमारी संस्था बिना किसी की सहायता लेकर बीते कई वर्षों से सेवाकार्य करते आ रही है. संस्था बनाने का उद्देश्य मानव सेवा है. जिसमें नि:शुल्क चिकित्सा, स्वास्थ्य जागृति शिविर ,स्वास्थ्य व्याख्यान आदि सेवाकार्यों का लाभ अनेक नागरिकों को दिया जाता है. इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी गण व सदस्यगण उपस्थित थे. मंच संचालन एड. सुयोग माथुरकर द्वारा किया गया.

Back to top button