अपनी ही रकम वापिस मिलने चक्कर काट रहा शिक्षक
कोर्ट आदेश के बावजूद साढे 12 लाख अटके है बैंक में

* 77 लाख रुपए की हुई थी ऑनलाइन जालसाजी
अमरावती/दि.2 – अमरावती शहर में रहनेवाले योगेश जाखोटिया नामक एक निजी शिक्षक के साथ विगत अक्तूबर 2024 में 77 लाख रुपयों की साईबर ठगी हुई थी. जिसके बारे में उन्होंने साईबर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. पश्चात पुलिस ने चार कोर्ट आदेश के अनुसार उनके नाम पर तीनों पेमेंट बैंक में कुल 12 लाख 50 हजार 667 रुपयों की रकम को फ्रीज किया था. लेकिन अब तक बैंक ने इसमें से एक रुपए भी वापिस नहीं लौटाए है. जिसके चलते योगेश जाखोटिया नामक शिक्षक को अपनी ही रकम वापिस लेने हेतु बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड रहे है.
इस बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए योगेश जाखोटिया ने बताया कि, उन्होंने अब तक बैंक को कई बार ई-मेल व रिमाइंडर भी भेजे है. परंतु इस पर कभी कोई प्रतिसाद नहीं मिला. ऐसे में अब वे आरबीआय ओंबड्समन व ग्राहक मंच में शिकायत दाखिल करने के साथ ही अदालती आदेश की अवमानना का मामला दाखिल करने की तैयारी भी कर रहे है.





