नाफेड सोयाबीन खरीदी केंद्र का तहसीलदार ने किया निरीक्षण

किसानों को तकलीफ न हो इस बात का ध्यान रखने के निर्देश

धामणगांव रेलवे/दि.20 -यहां के शासकीय नाफेड सोयाबीन खरीदी केंद्र पर तहसीलदार अभय घोरपडे ने औचक भेंट देकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सोयाबीन खरीदी के संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लेकर किसानों को कोई तकलीफ न हो, इस बात का ध्यान रखने के निर्देश संबंधितों को दिए. धामणगांव रेल्वे में दत्तापूर (धा.) कृषि खरीदी-विक्री संस्था के माध्यम से नाफेड अंतर्गत शासकीय सोयाबीन खरीदी शुरु है. हालांकि, खरीदी केंद्र पर 12 प्रतिशत नमी की शर्त, बीजों की स्वच्छता, तुटफूट तथा अन्य कडे मानक लगाए जाने से कई किसानों का सोयाबीन बडे पैमाने पर रिजेक्ट होने की शिकायतें सामने आई थी. इस गंभीर समस्या की ओर विधायक प्रताप अडसड ने विधान मंडल में मुद्दा रखते हुए सरकार का ध्यानाकर्षण करवाया. किसानों को होनेवाली तकलीफ तथा नाफेड खरीदी केंद्र पर संभावित गडबडियों की पार्श्वभूमी पर तहसीलदार अभय घोरपडे ने नाफेड खरीदी केंद्र को प्रत्यक्ष भेंट देकर केंद्र को भेंट देकर प्रत्यक्ष स्थिति का निरीक्षण किया. इस समय तहसीलदार घोरपडे ने खरीदी केंद्र पर किसानों की तरफ से एफएक्यू श्रेणी का माल खरीदा जाए तथा सोयाबीन खरीदी प्रक्रिया में किसानों को किसी प्रकार से आर्थिक या मानसिक तकलीफ न हो, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए. सरकार ने निश्चित किए मानक के अनुसार ही खरीदी की जाए, हालांकि, अनावश्यक दिक्कतें निर्माण न हो, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व केंद्र चालक लें, यह बात भी तहसीलदार ने स्पष्ट की. इसी बीच, नाफेड के मानक नुसार 2025-26 सीजन के ही सोयाबीन खरीदी की जा रही है. छनाई और हमाली के अतिरिक्त अन्य कोई खर्च किसानों की तरफ से नहीं लिया रहा, ऐसी जानकारी दी गई. बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन पद्धति के कारण किसानों को सीधे फोन कर पंजीयन क लिए तथा खरीदी के लिए नंबर लगने के बाद फिर से फोन करके किसानों को बुलाया जा रहा है. हालांकि, एफएक्यू श्रेणी का माल खरीदी कर वखार महामंडल के गोडाउन से सोयाबीन वापस भेजा जा रहा है, ऐसी शिकायत है, यह जानकारी दत्तापूर (धा.) शेतकी खरेदी-विक्री संस्था के व्यवस्थापक मारोती बोकडे ने दी. तहसीलदार के निरीक्षण के बाद किसानों को राहत मिलेगी और नाफेड सोयाबीन खरीदी प्रक्रिया में और भी पारदर्शिता व सुलभता आएगी, ऐसी उम्मीद किसानों द्वारा व्यक्त की जा रही है.

Back to top button