अमरावती का पारा 5 डिग्री उछला

विदर्भ में सर्वत्र सर्दी हुई कम

अमरावती/ दि. 5- बंगाल की खाडी में बने चक्रवाती तूफान के कारण देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण विदर्भ में भी मौसम ने करवट ली है. अमरावती का न्यूनतम पारा 10 डिग्री से उछलकर 15 डिग्री के पार हो गया है. अमूमन यही हाल भंडारा छोडकर समस्त विदर्भ में देखा जा रहा है. एक बार फिर अधिकतम तापमान 30 डिग्री को कहीं कहीं पार कर गया है.
अमरावती के प्रसिध्द मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने बताया कि उत्तरी भारत में हिमपात के बाद बहती सर्द हवाओं को बंगाल की खाडी में बने कम दबाव के क्षेत्र पश्चात गर्म हवाओं ने रोक दिया. जिसके कारण विदर्भ में तापमान में बढोत्तरी हुई है. लोगों को सर्दी से राहत मिली है. प्रा. डॉ. बंड के मुताबिक यह राहत 2-3 दिनों तक जारी रहेगी. उपरांत पारा फिर लुढकेगा. न्यूनतम तापमान अमरावती सहित पश्चिम विदर्भ में 10 डिग्री से नीचे आयेगा. उन्होंन बताया कि अकोला में 16, अमरावती में 15, बुलढाणा में 16, यवतमाल में 16.2, वाशिम में 12.8 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

Back to top button