चिखलदरा में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, पारा लुढका
जगह-जगह जलने लगे अलाव

* विदर्भ का कश्मीर क्रिसमस की छुट्टियों से लेकर थर्टी फर्स्ट तक कूल-कूल
चिखलदरा/दि.19 – विदर्भ के कश्मीर कहे जाने वाले चिखलदरा में पारा लुढका है. गुरुवार को प्रात: 3 से 5 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इस वर्ष सबसे कम 3 डिग्री सेल्सिअस तक पारा लुढका था, तब से लेकर अब तक पारा घसरा है. कहा जा रहा है कि तापमान एकल अंकों में पहुंच गया है. स्थानीय नागरिक सहित पर्यटक गर्म कपडों के साथ अलाव का सहारा ले रहे है.
पूरे सप्ताह तक ठंड का जोर कायम रहेगा, यह अनुमान मौसम विभाग ने पहले ही व्यक्त किया था. चिखलदरा में विगत माह भर से तापमान में भारी गिरावट आई. कंपकंपाती ठंड के कारण स्थानीय निवासी ठिठुर गए है. धूप रहने के बाद भी यहां के लोगों को गर्म कपडे पहना पडता है.
* खांसी के मरीज बढे
ठंड का जोर कायम रहने से त्वचा सूखी पड रही है. सूखी त्वचा के कारण हाथों और पैंरों में खुजली से नागरिक परेशान हो रहे है. तथा सूखी खांसी के मरीज भी बढे है, ऐसा पूर्व नगर सेवक अरूण तायडे ने बताया.
* चिखलदरा में एकल अंक तापमान दर्ज
चिखलदरा पर्यस्थल के सिपना महाविद्यालय में लगाए गए तापमान केंद्र पर गुरुवार को प्रात: 3 से 5 बजे के करीब 5 डिग्री सेल्सिअस तापमान दर्ज किया गया, यह जानकारी प्रा. विजय मंगले ने दी. विगत 20 दिनों में सबसे कम 3 डिग्री सेल्सिअस, 9 डिग्री सेल्सिअस तक एकल अंक में मध्यरात्रि प्रात: का तापमान दर्ज किया जा रहा है.
* सेमाडोह, कोलकास ठिठुरा
मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के सेमाडोह, कोलकास व मध्य प्रदेश के कुकरु, खामला व्हैली में भी तापमान लुढका है. इस परिसर में भी बडी संख्या में पर्यटक आते है. अब क्रिसमस व इयर एन्डिंग में सैलानी यहां उमडेंगे. विदर्भ में एकमात्र हीलस्टेशन रहने वाले चिखलदरा सहित आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी ऐसी ही स्थिति है. यहां पर तापमान औसतन 10 डिग्री सेल्सिअस के नीचे लुढक रहा है.





