तैरने का मोह पडा भारी
ज्ञानगंगा व नलगंगा में 4 युवक डूबे

* दसरखेड में नाबालिग की मौत, अन्यों की तलाश जारी
बुलढाणा /दि.29 – समीपस्थ नांदुरा तहसील के निमगांव की ज्ञानगंगा तथा मलकापुर तहसील के दसरखेड की नलगंगा नदी में तैरने हेतु गए दो नाबालिग बच्चों व दो युवकों के डूब जाने की घटना 28 सितंबर की दोपहर में घटित हुई. जिसके बाद दसरखेड निवासी एक नाबालिग का शव बरामद हुआ. वहीं बचाव पथक द्वारा पानी में डूबे अन्यों की तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक निमगांव निवासी करण गजेंद्र भोंबले (18) व वैभव ज्ञानेश्वर फुके (25) तैरने हेतु ज्ञानगंगा नदी पर पहुंचे थे, परंतु पानी के तेज बहाव सहित पानी की गहराई का अंदाजा नहीं आने के चलते दोनों ही युवक पानी के बहाव में बहकर डूब गए. जिसके बाद दोनों युवकों की तलाश करनी शुरु की गई. जिनका समाचार लिखे जाने तक कहीं कोई अतापता नहीं चला था.
वहीं एक अन्य घटना में मलकापुर तहसील अंतर्गत दसरखेड गांव निवासी 5 अल्पवयीन बच्चे रविवार दोपहर 12 बजे अपने घरों से घुमने-फिरने हेतु बाहर निकले और पांचों ही बच्चे केशोबा मंदिर के निकट नलगंगा नदी के पात्र में तैरने के लिए गए. जहां पर दोपहर 1 बजे के आसपास शुभम राजेश डवंगे (16) व सोहम उर्फ कांचा वासुदेव सोनवणे (15) ने तैरने हेतु पानी में छलांग लगाई. जो देखते ही देखते पानी में डूबने लगे. यह देखते ही किनारे पर खडे अन्य तीनों बच्चों ने गांव की ओर दौड लगाते हुए गांववासियों को इस बारे में बताया. जिसके बाद गांववासी तुरंत दौडकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा पुलिस व राहत पथक को इसकी जानकारी देते हुए पानी में डूबे बच्चों की खोजबीन करनी शुरु की गई, तो शुभम डवंगे का शव बरामद हुआ, लेकिन अगले चार-पांच घंटों तक चले खोज अभियान के बावजूद सोहम सोनवणे का कोई कोई अतापता नहीं चल पाया था.





