चांदूर बाजार में चोरों का आतंक बदस्तूर

होटल में सेंध लगाकर चुराए 1200 रुपए

* लगातार हो रही चोरियों से नागरिकों में दहशत
चांदूर बाजार/दि.26- चांदूर बाजार शहर में लगातार चोरों का आतंक जारी है. विगत रात फिर से एक दुकान में सेंध मारी गई. विगत रात जमजम चौक स्थित हैदराबादी बिरयानी सेंटर में ऊपरी छत अंदर आकर चोर ने काउंटर से 12 सौ रुपए उड़ा लिए. साथ ही उसी से सटकर जमजम पान सेंटर में भी चोरी का प्रयास किया. टीन शेड की पान शॉप के टीन के नट बोल्ड खोले गए लेकिन अंदर प्लाईवुड होने के कारण चोर का यह प्रयास विफल रहा. होटल में हुई चोरी और अज्ञात चोर की सारी गतिविधि कैमरे में कैद हुई.
बता दे कि यह 48 घंटे में लगातार चौथी चोरी की वारदात है. इससे पूर्व इसी पैटर्न की एक चोरी इसी चौक पर 23 अगस्त की रात में हुई, जहां रेडियम शॉप से इलेक्ट्रॉनिक समान अज्ञात द्वारा उड़ाया गया. उसके दूसरी रात एक और पान शॉप को निशाना बना गया. सोमवार को सिरजगांव बंड-जमापुर नेशनल हाइवे पर ताज मोहम्मद के घर दिनदहाड़े दोपहर के समय लाखों के आभूषण व नगद राशि उड़ाई गई. और यह सिलसिला हर रात लगातार जारी है. नागरिकों को चाहिए कि अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button