अविस्मरणीय रहा तृतीय श्याम वार्षिक महोत्सव
श्याम बाबा के भजनों की गंगा में डुबे श्याम भक्त

* श्री श्याम लखदातार परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.4 – श्यामबाबा का रूप निराला, जो देखे बस देखता ही रह जाये, ऐसे बोल बाबा के भक्तों के मुखारविंद से हमेशा ही. सुनने मिलते है. लेकिन केवल उनका रूप ही नहीं, बल्कि उनके नाम जयकारा भी भक्तों को उनके प्रति आकर्षित कर मोहित कर देता है. केवल नाम मात्र से भक्त श्याम बाबा की ओर खिंचे चले आते है. ऐसा ही नजारा श्री श्याम लखदातार परिवार द्वारा आयोजित श्याम बाबा के तृतीय श्याम वार्षिक महोत्सव में देखने को मिला. जम्मा गायक एवं भजा न गायकों की धुन में रंगते हुए भक्त भी उनके सुर से सुर मिलाकर ‘आओ आओ सांंवरिया बेगा आओजी….’ का सुर लगाते नजर आये.
स्थानीय नागपुर मार्ग पर स्थित मणिरत्न रिसोर्ट में शनिवार को श्री श्याम लखदातार परिवार द्वारा आयोजित श्याम बाबा के तृतीय श्याम वार्षिक महोत्सव में भव्य-दिव्य श्याम बाबा का दरबार सजाया गया. इस अवसर पर श्री श्याम लखदातार परिवार सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ‘विश्वास श्याम पर अरदास लखदातार से’ के तहत करीब 16 एकड की जमीन पर बने माणिरत्न रिसोर्ट के 32 हजार स्वे. फीट के ऐसी हॉल में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया. भक्त केवल गायकों द्वारा प्रस्तुत भजनों की धुन पर थिरकते नजर आए. दरबार में भगवान गणेश, संकटमोचन हनुमान, रामदेव बाबा, भगवान शंकर, दुर्गामाता की प्रतिमाओं का विधिविधान से सर्वप्रथम पूजन किया गया. कोलकाता के कलाकारों द्वारा श्याम बाबा का दरबार सजाया गया था. जिसमें बैगलुरू व हैदराबाद के ताजे फूलों का इस्तेमाल किया गया. दोपहर 3.11 बजे श्याम बाबा के भक्त अपनी भजन प्रस्तुति दे रहे थे. लेकिन श्याम के समय श्याम जगत के जाने माने भजन प्रवाहक कोलकाता के राज पारिक, दिल्ली की शीतल पांडे, मुंबई की नम्रता करवा, सुमित बावरा मयंक छांगाणी ने अपनी सुमधुर वाणी में प्रभु इच्छा तक बाबा को मीठे- मीठे भजनों से उपस्थितों को रिझाने का प्रयास किया. जिसमें ‘तडपाआगे तडपा लो हम तडप तपड कर भी तुम्हारे गीत गायेंगे…,’सांवरिया तेरे दीदार ने दिवाना कर दिया मुझे दिवाना कर दिया…, किसी का पर्चा छिपाया हुआ है…, जिसका तुम्हे था इंतजार, जिसके लिए दिल था बेकरार व घडी आ गई आ गई …, आओ आओ सांवरिया बेगा आयोजी मोजी भोग लगाओ है छप्पन भोग त्यार जी थारा टाबरिया करे है मनहार जी…’ जैसे एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत उन्होंने उपस्थितों को श्याम बाबा के भजनों के रंग मे रंग दिया था. श्याम बाबा के तृतीय श्याम वार्षिक महोत्सव में आयोजित यह बाबा का दरबार सभी ने लिए एक ऐतिहासिक पल जैसे प्रतीत हो रहा था.
खास बात यह है. कि, श्री श्याम लखदातार परिवार की ओर से हर आने वाले श्याम प्रेमियों के लिए श्याम रसोई की व्यवस्था भी की गई थी. जिसमें करीब 6 हजार लोागें ने प्रसादी का लाभ लिया. इसके लिए 20 हजार स्वे. फीट में गुरूकृपा सम्राट कैटरर्स ने सह सेवा प्रदान की साथ ही भव्य पार्किंग के लिए नागपुर से वैलिड पार्किंग की टीम का विशेष सहयोंग प्राप्त हुआ. कीर्तन के परिसर में अखंड ज्योत भी जलाई गई थी, जिसके लिए स्वतंत्र ज्योत की लाइन और डायनिंग हॉल की व्यवस्था रही. भक्तों की सुविधा हेतु एलएडी स्क्रीन भी लगाया गया था. इस कार्यक्रम के लिए अमरवती के सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप के साथ गाजियाबाद के सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप, दिल्ली के मोनु भाई म्युजिकल ग्रुप द्वारा संगीत की सेवा प्रदान की गई.
कार्यक्रम में भजन प्रवाहक रवि ओझा, प्रसाद पांडे, गुप्ता, राम वर्मा, बेबी स्वरा तथा निशांत चावरे म्यूजिकल ग्रुप के भजनों की प्रस्तुति हुई. साथ ही मार्गदर्शक भारत चौधरी, सुरेश खुरखुरिया, स्वप्निल सोनी, जगदीश बतरा,अमोल सोनी, प्रतीक रावी, शिवप्रसाद गुप्ता, संजय साहू, सूरज सिंह ठाकुर, मिलन बानपुर, मुकेश छांगाणी, सतीश श्रीवास, नीलेश सम्राट, विजय अग्रवाल, घनश्याम खंडेलवाल, नारायण चूडासामा, सुधीर सरवैय्या, रामदास गुप्ता, राजेश साहू, योगेश साबू, आम्रवाली दीदी चौधरी, गोविंद मेघानी, अमित सोनी, संजोग तायवाडे, अंकेश खुरखुरिया, लाहुल तायवाडे, शुभम साहू, सुमित बावरा, मयंक छांगाणी, विजय चढार, मोहित अग्रवाल, राजू बग्गन, केलाश सगते, साहिल गुप्ता, पीयूष हर्ष चांगल, राम अट्टल, अक्षय बोबडे, रज ठाकुर, शुभम पांडे, मयंक गोहिल, आकाश पवार, विठोबा पाटिल, अटल मिश्रा, राजा तिवारी, भूषण किल्लेकर, प्रशांत बानापुरे, प्रज्वल देशमुख, संस्कार गोहिल, जतिन बतरा, राजू शर्मा, विपिन गुप्ता, प्रतीक चूडासामा, प्रेम तायवाडे, गुप्ता, रामचंद गुप्ता, अनिल साहू, शशि व्यास, सचिन सरवेैय्या अथर्व विनकने, जितेंद्र संगणे, हितेश गोहिल, रवि पंजाबी, पीयुष धोटे, विनय सिंगरे, सांगर गुप्ता, अमन जयराज, गिरीश भुतडा, राजेश ठाकुर, अविनाश, गोविंद बागडी, राज निन्होंरे, अंकित वाघवा, रवि ओझा, शोयेब शेख, प्रसाद पांडे, राम वर्मा निशांत चावटे समेत अन्य ने उपस्थित दर्ज कर अपनी सेवाएं दी. इस अवसर पर अमरावती के अलावा नागपुर, धामणगावं रेलवे, कानपुर, अकोला, चांदूर रेलवे समेत विदर्भ राज्य तथा अन्य राज्य के कोने-कोन से श्याम बाबा के भक्त बडी संख्या में उपस्थित रहे.
इनकी रही विशेष उपस्थिति
श्री श्याम लखदातार परिवार द्वारा आयोजित श्याम बाबा के तृतीय श्याम वार्षिक महोत्सव में शहर के गणमान्यों ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर बाबा के दर्शनों का लाभ लिया. जिसमें मुख्य रूप से विधायक संजय खोडके, सुलभा खोडके, यश खोडके, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, पूर्व महापौर विलास इंगोल, सुरेश रतावा, किन्नर अखाडा की महामंडलेश्वर पवित्रानंद नीलगिरी, गुड्डु दीदी गिरी, कौशिक अग्रवाल, अंचल गुप्ता का समावेश रहा. सभी ने ज्योत का पूजन कर बाबा के दरबार में माथा टेका.





