514 मनपा कर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी
चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर

* आयुक्त सौम्या शर्मा का कडा रूख
अमरावती/दि.31- महापालिका चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक ने कडा रवैया अपनाते हुए नोटिस जारी किए हैं. गैरहाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ के साथ कार्रवाई की चेतावनी दी गई हैं. आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शक, अनुशासित, कानून का पालन करते हुए पूर्ण करने प्रशासन कटिबध्द है. ड्यूटी में कोताही करनेवालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी.
प्रशिक्षण प्रबंधों के लिए मनपा ने कुल 900 टीम और 3600 अधिकारी- कर्मचारी नियुक्त किए थे. चुनाव प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित रहना एवं प्रत्यक्ष चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहना गंभीर मामला बताते हुए इस प्रकार की लापरवाही से संपूर्ण चुनाव व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका रहती है. इसलिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिए गए है. संतोषजनक जवाब न देनेवाले अधिकारियों पर अनुशासन भंग की कार्रवाई, विभागीय जांच और नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, यह बात मनपा प्रशासन ने स्पष्ट कर दी है.
आयुक्त ने चेतावनी दी है कि चुनावी कामकाज में बिल्कुल लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. सभी आधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु उपस्थित रहकर अपनी जिम्मेदारी का इमानदारी से निर्वहन करना ही होगा या फीर कडे परिणाम के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि प्रशासन आगामी समय में सभी की उपस्थिति पर बारी नजर रखे हुए हैं. चुनाव प्रक्रिया सूचारू रूप से संपन्न करने सभी जरूरी उपाय करने कहा गया है.





