जेल में कैदियों के पास से मिले तीनों मोबाइल अब पुलिस के कब्जे में
जांच अधिकारी ने जेल पहुंचकर शुरु की पडताल

अमरावती /दि.8 – स्थानीय मध्यवर्ती कारागार की अंडा सेल में रखे गए दो कैदियों के पास से तीन मोबाइल व दो बैटरियां बरामद हुई थी. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने रविवार 5 अक्तूबर की रात दो कैदियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया था. साथ ही इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक आकाश वाठोरे को सौंपा गया, जो मंगलवार की दोपहर मामले की पडताल हेतु सेंट्रल जेल पहुंचे. इस समय जेल प्रशासन ने कैदियों के पास से जब्त किए गए तीनों मोबाइल व दोनों बैटरियां पुलिस के हवाले कर दी.
बता दें कि, कारागार प्रशासन द्वारा जेल में विशेष तलाशी अभियान चलाते हुए बरामद किए गए तीनों मोबाइल को पंचनामा करते हुए जब्त किया गया था. ऐसे में अब पुलिस ने जेल प्रशासन से वह जब्ती पंचनामा भी मांगा है. उन दोनों कैदियों ने उन तीनों मोबाइल के जरिए किन-किन लोगों से संवाद साधा और जेल में किन लोगों व जगहों के फोटो व वीडियो निकाले, इसकी जांच करने के साथ ही फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा तीनों मोबाइल का सीडीआर भी निकाला जाएगा.
* उन कैदियों को भी जांच हेतु लिया जाएगा हिरासत में
जानकारी के मुताबिक इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस उन दोनों कैदियों को भी मामले की जांच-पडताल हेतु अपनी हिरासत में लेगी. जिसके लिए फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा जेल प्रशासन को एक पत्र भी जल्द ही सौंपा जाएगा.
* इस मामले की जांच पीएसआई वाठोरे द्वारा की जा रही है. पीएसआई वाठोरे और उनकी टीम ने गत रोज ही सेंट्रल जेल को भेंट दी और जेल प्रशासन से उन तीनों मोबाइल को जांच हेतु अपने कब्जे में लिया. साथ ही अब जल्द ही उन दोनों कैदियों को भी पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने लाया जाएगा.
– रोशन सिरसाट
थानेदार, फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन.





