रोमांचक रही टिप-टॉप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स क्लब छत्री तालाब का भव्य आयोजन

* 12 टीमें हुई शामिल, बत्रा मॉल टीम रही विजेता
अमरावती/दि.23 -स्पोर्ट्स क्लब छत्री तालाब की ओर से दस्तूर नगर पहली लाइन स्थित समाज मंदिर ग्राउंड पर 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक टिप-टॉप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया. इस रोमांचक टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक मिलनसार समाजसेवक दीपक उत्तराधी थे. टूर्नामेंट में स्पॉन्सर्स के नाम से कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया. इनमें प्रमुख रूप से नवरदेव एथनिक, रघुवीर फूड झोन, बत्रा मॉल, जय गुरुकृपा डेवलपर, श्री डेकोरेशन इयो फैशन की टीमें शामिल रहीं.
इस भव्य आयोजन में बडनेरा विधायक रवि राणा सहित अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की. प्रमुख अतिथियों में मुर्तिजापुर के भूतपूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी, पूज्य बहावलपुरी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील मेहता, श्री पूज्य पंचायत के शमनलाल खत्री व राजकुमार लुल्ला, दस्तूर नगर के भूतपूर्व नगरसेवक सुरेंद्र पोपली, संध्या ताई टिकले, प्रशांत वानखेड़े, चेतन पवार, प्रणाक्षी मयूर झांबानी, नितिन बोरेकर, मिलिंद कहाड़े, महेश मूलचंदानी, अजय कामदार, मनोज चंदवानी, प्रकाश नथानी, ईश्वरलाल वर्मा, राजकुमार तरडेजा, डॉ. तुषार तरडेजा, राजेश बजाज, आशीष बत्रा, मयूर मंधान एवं संतोष अरोरा का समावेश था.
सेमीफाइनल मुकाबलों में नवरदेव एथनिक बनाम जय गुरुकृपा डेवलपर तथा इयो फैशन बनाम बत्रा मॉल के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला. इनमें जय गुरुकृपा डेवलपर और बत्रा मॉल ने विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल के कड़े मुकाबले में बत्रा मॉल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की.
* विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान
रनर-अप टीम जय गुरुकृपा डेवलपर को कप्तान दीपक किंगर को 7500 रुपए की पुरस्कार राशि व ट्रॉफी भूतपूर्व नगरसेवक सुरेंद्र पोपली के करकमलों से प्रदान की गई. वहीं चैंपियन टीम बत्रा मॉल के कप्तान हर्षद भगवानी को 15000 रुपए की पुरस्कार राशि व विजेता ट्रॉफी मुख्य प्रायोजक दीपक उत्तराधी के हाथों प्रदान की गई. नई टीमों को लिटिल मिलेनियम स्कूल के संचालक विकी मेहता एवं दीपा मेहता द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए.
इस आयोजन को देखने के लिए सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे. दर्शकों व अतिथियों के लिए अल्पाहार एवं गरमागरम दूध की उत्तम व्यवस्था की गई थी. डीजे की मधुर धुनों पर खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक जीत का जश्न मनाया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का मंच संचालन उज्वल वालेछा एवं गिरीश कुकरेजा ने किया. स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सभी स्पॉन्सर्स का आभार अविनाश खत्री ने व्यक्त किया. इस अवसर पर मुख्य प्रायोजक दीपक उत्तराधि ने हर वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की, जिसका उपस्थित जनसमूह ने स्वागत किया.
रविवार, 21 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के दौरान विशेष रूप से आमंत्रित मेहमान बत्रा मॉल के संचालक राकेशभाई अलन, इयो फैशन के संचालक अजय ठाकुर, रघुवीर फूड झोन के संचालक निलेश पोपट, जीतू भाई आडतिया, संजय कुकरेजा, पप्पू भाई खत्री, राजेश बुलानी, सुधीर घुंडियाल, महेंद्र मेहता, नंदलाल वासरानी, शंकर उत्तराधी, पाशी शंकर मेहता, राजेश गेही ने स्पोर्ट्स क्लब के इस सफल एवं भव्य दिव्य प्रयास की जबरदस्त प्रशंसा की. स्पोर्ट्स क्लब ने अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.

Back to top button