‘समानता की मशाल’ सावर्डी में नई शाखा का गठन

अमरावती/दि.27 -अमरावती जिले के सावर्डी गांव में समता सैनिक दल की नई शाखा का गठन 25 अक्टूबर रविवार को हुआ. इस अवसर पर अमरावती जिला सह-संघटक मार्शल शुद्धोधन गडलिंग (आदित्य) ने दल की भूमिका और वर्तमान समय में समता सैनिक दल को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर मार्गदर्शन दिया. बैठक में मार्शल कविता गडलिंग और मार्शल जय बागड़े की उपस्थिति ने महिलाओं और युवतियों में नया जोश भरा. जहां अन्याय है, वहां समता सैनिक दल का अस्तित्व जरूरी है.





