समिति प्रमुख माणिकराव ठाकरे के नेतृत्व में दौरा
अतिवृष्टि ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना करने के लिए कांग्रेस की विभागीय समिति जिले में

* दौरे में सांसद बलवंत वानखडे सहित बबलू देशमुख, वीरेंद्र जगताप का सहभाग
अमरावती/ दि. 29 -जिले में अतिवृष्टि के कारण हुए खेत फसल के नुकसान का मुआयना करने के लिए रविवार 28 सितंबर को कांग्रेस की विभागीय समिति जिले में दाखल हुई. समिति प्रमुख माणिकराव ठाकरे के नेतृत्व में समिति का दौरा किया गया. सुबह 10 बजे समिति के प्रमुख सदस्य शासकीय विश्रामगृह में आए.
कांग्रेस के विभागीय समिति ने रविवार सुबह 11 बजे अंतोरा में किसान नामदेवराव शामराव पाटिल व दिवाकर ससाणे के खेत के नुकसान का मुआयना किया गया. उसके बाद 11.30 बजे दिलीपराव सोनोने के घर जाकर उनसे संवाद साधा. इस समय प्रमुख माणिकराव ठाकरे, सांसद बलवंत वानखडे, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप, हरिभाउ मोहोड तथा प्रकाशराव कालबांडे, प्रवीण मनोहर, संजय नागोणे, अमितराव गावंडे, श्रीकांतराव बोंडे, वीरेंद्र जाधव, शैलेशराव कालबांडे, शाम देशमुख, गजानन राठोड, पंकज देशमुख, दिलीपराव सोनोने, विश्वभर निचित, प्रमोद राणे, गजानन देशमुख, विकास गायकवाड, प्रमोद तसरे, मनोज अंबाडकर, प्रशांत पाटिल, शैलेश दुपारे, नरेंद्र बारबुध्दे सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. समिति सदस्यों ने किसानों से पूछताछ की. फसलों का निरीक्षण कर उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया. शासन की ओर से किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई मिलना ही चाहिए. हेक्टरी किसानों को 50 हजार रूपए नुकसान भरपाई की मांग कांग्रेस की ओर से की जायेगी. शासन इसकी दखल न लेने पर हम रास्ते पर उतरकर संघर्ष करने को तैयार है. ऐसी चेतावनी सांसद बलवंत वानखडे व जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने इस समय दी. इस दौरे के कारण अमरावती जिले में किसानों को राहत मिली. शासन उचित स्तर पर तत्काल मदद करे, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की जा रही है.





