पर्यटन नगरी चिखलदरा पर्यटकों से गुलजार
तीन दिनों में पालिका को 4 लाख की आय

* वीकेंड में रहा पूरा शहर फुल
चिखलदरा/दि.28-चिखलदरा में एक बार फिर पर्यटकों की रौनक लौट आई है. हाल ही में 10 किलोमीटर लंबे जाम की खबर के बाद कुछ दिनों के लिए सन्नाटा पसर गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. वीकेंड पर चिखलदरा में भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई.
नगर परिषद को पिछले तीन दिनों में पार्किंग शुल्क, पर्यटक टैक्स और अन्य माध्यमों से लगभग 4 लाख रुपये की आय हुई है. यह दर्शाता है कि चिखलदरा में एक बार फिर पर्यटन का पहिया रफ्तार पकड़ रहा है. शनिवार और रविवार को पर्यटक स्थलों जैसे भीमकुंड, पंचबोल पॉइंट, टाइगर हिल, देवगढ़ किला आदि पर भारी भीड़ देखी गई. होटल, लॉज और होम-स्टे पूरी तरह बुक रहे, जबकि खान-पान के स्टॉल और स्थानीय दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हुई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्थाओं में सुधार कर पर्यटकों को सुविधा देने की कोशिश की है. जिप्सी सेवा, वन-वे ट्रैफिक सिस्टम और पार्किंग गाइडलाइन के चलते इस बार भीड़ नियंत्रित रूप से संचालित होती नजर आई. अब उम्मीद की जा रही है कि आगामी स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन की छुट्टियों में चिखलदरा एक बार फिर पर्यटकों से खचाखच भरा रहेगा.





