टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर एयरो एडिशन सेल्फ-चार्जिंग कार अमरावती में लॉन्च

अमरावती/दि.16 -टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के स्पोर्टी लुक वाले स्टाइलिश एयरो एडिशन को हाल ही में मुरली टोयाटो अमरावती में लॉन्च किया गया. इस अवसर पर मुरली टोयोटा के निदेशक मोहन कलंत्री, सीईओ श्याम कलंत्री तथा तापडिया मॉल के निदेशक मधुर लड्डा की उपस्थिति में तापडिया सिटी सेंटर मॉल स्थित तापड़िया मॉल में हाल ही में इसका लॉन्चिंग किया गया.
नई अर्बन क्रूजर हाईराइडर हर सवारी को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए कई नई सुविधाओं के साथ आती है. आकर्षक शहरी डिजाइन, हाई-टेक इंटीरियर, उत्कृष्ट माइलेज और पर्यावरण के अनुकूल ड्राइविंग के साथ-साथ टोयोटा की विश्वसनीयता, उन्नत सुरक्षा तकनीक, कम ईंधन खपत, कम प्रदूषण और मजबूत प्रदर्शन का यह संयोजन अर्बन क्रूजर हाईराइडर एयरो को विशेष बनाता है. यह पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक के विकल्पों के साथ मुरली टोयाटो वलगांव में उपलब्ध है.

Back to top button