महावितरण में शान से लहराया तिरंगा

अमरावती-/दि.17 महावितरण के अमरावती परिमंडल में बडे हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया. इस समय मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण ने ध्वजारोहण करते हुए महावितरण के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित महावितरण के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. परिमंडल स्तर पर आयोजीत इस मुख्य समारोह के अलावा परिमंडल अंतर्गत आनेवाले सभी कार्यालयों में 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के साथ ही 15 अगस्त को सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण किया गया.





