जिला महिला बैंक की मुख्य शाखा मेें शान से लहराया तिरंगा
विधायक सुलभा खोडके के हाथों हुआ ध्वजारोहण

अमरावती / दि. 16 – स्वतंत्रता दिवस के 78 वर्ष पूर्ण होने पर अमरावती जिला महिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया. विधायक सुलभा खोडके के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभेच्छा दी.
ध्वजारोहण होते ही सभी उपस्थितों ने सामूहिक राष्ट्र गान कर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि 15 अगस्त यह अपना स्वतंत्रता दिवस है. यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए अभिमान और गौरव का दिन है. आजादी मिलने को 78 वर्ष पूर्ण हुए है. इस दौरान देश द्बारा की गई प्रगति प्रशंसनीय है. देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सदभावना रखने के लिए स्वतंत्रता दिवस चिरायू हो इस भावना से हमारे प्रयास जारी रखने का आवाहन सुलभा ताई खोडके ने इस अवसर पर किया. कार्यक्रम में जिला महिला बैंक की संचालिका पुष्पाताई गावंडे, सुचिता काले, अंजली चौधरी, संजीवनी देशमुख, मंदागिनी बागडे, डॉ. ज्योति धोपडे, आश्विनी भेटालु, ज्योत्स्ना कोरपे तथा बैंक के प्रभारी- मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश भामोदकर उपस्थित थे.





