फ्रेजरपुरा की मनपा शाला में शान से लहराया तिरंगा

अमरावती /दि. 19 – 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता दिवस पर फ्रेजरपुरा की मनपा शाला क्र 6 में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर फ्रेजरपुरा की पूर्व नगरसेविका जस्सोबाई नंदावाले ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण पश्चात सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगीत गाया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया और कुछ बच्चों ने भाषण दिए और कुछ बच्चो ने देशभक्ती पर आधारित गीत गाए. पूर्व नगरसेविका जस्सोबाई नंदावाले ने भी इस अवसर पर जोशपूर्ण भाषण दिया. ध्वजारोहण कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि सचिन अन्ना डाके, आदर्श शिक्षक श्री. दिनेश बेलकर, प्रतिभा मेश्राम, सुषमा भेले, जाह्नवी खंडारे, मंडले मैडम, शुभम सोनोने, फ्रेजरपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता जुम्मा मामू नंदावाले, साबिर हुसैन, इमरान कालीवाले, शाहरुख चौधरी, इकबाल बेनीवाले, शाकिर चौधरी, इत्यादि मान्यवर ध्वजारोहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे उपस्थित थे.





