ट्रक ने मारी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर
पीडीएमसी के मैनेजर की मौत

* नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती /दि.3 – ट्रक द्वारा मोटर साइकिल को टक्कर मारने से हुए हादसे में मोटर साइकिल पर सवार डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल के मैनेजर की मौत होने की जानकारी सामने आई है जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार 2 जनवरी को शाम करीब 4.15 बजे नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के सीटीलैंड संकुल के सामने स्थित फ्लाइ ओवर पर घटी इस मामलें में पुलिस ने मौके से फरार हुए. ट्रक चालक को 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. मृतक नाम मंगेश शरद केदारे (35वर्ष, दापोरी तहसील मोर्शी) बताया गया. इस दुर्घटना में उनका मित्र निखिल फालके घायल हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार 2 जनवरी को मंगेश और निखिल मोटर साइकिल क्रमांक एमएच-27 डीएक्स 8948 से अमरावती से अपने गावं दापोरी जा रहे थे. रास्ते में सीटीलैड संकुल के सामने फ्लाइ ओवर पर एक बस को ओवर टेक करने के प्रयास में एक ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मंगेश केदारे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया. इस मामले में ट्रक चालक तब मौके से फरार हो चुका था लेकिन पुलिस के पकडे जाने के डर से टोल नाका पास करने के पहले ही ट्रक को सडक किनारे छोड वहां से भाग निकला था. पुलिस ने जांच शुरू करतें हुए कुछ ही देर में ट्रक को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद महज 3 घंटे के भीतर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. और उसकी खिलाफ अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक दिनेश दहातोंडे के मार्गदर्शन में की गई.





