ट्रक ने दुपहिया चालक को कूचला

माहुली जहांगीर रेलवे पुल के पास की घटना

अमरावती/दि.28 – अमरावती तहसील के माहुली जहांगीर में रेलवे पुल के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने विपरित दिशा से आ रही दुपहिया को उडा दिया. इस हादसे में मोर्शी तहसील के युवक की मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम रोहनखेडा निवासी सचिन हेले (35) हैं.
25 जनवरी को अपरान्ह 4.15 बजे यह दुर्घटना हुई. सचिन अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 27/ डीएस 8348 पर सवार होकर अमरावती से रोहनखेडा जा रहा था तब माहुली जहांगीर बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर रेलवे पुल के पास मोर्शी से अमरावती आनेवाले एमएच 27/एक्स 8247 क्रमांक के ट्रक ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में सचिन की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. माहुली जहांगीर पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. मृतक के चचेरे भाई मनोज हेले (49) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक विनय शेंडे (25) के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button