तुलजागिर वाडा रास्ते का सांसद वानखडे की नीधि से नुतनीकरण

पूर्व महापोैर विलास इंगोले के हस्ते लोकार्पण

अमरावती/दि.11 – स्थानीय मच्छिसाथ सराफा बाजार परिसर के रास्ते का नुतनीकरण सांसद बलवंत वानखडे के नीधि से किया गया. जिसका विधिवत लोाकर्पण पूर्व महापौर विलास इंगोले के हस्ते किया गया.
मच्छिसाथ परिसर के तुलजागिरी वाडा के रास्ते के चेकर्स की वजह से यहां रोजाना दुर्घटनाए होती थी. जिसमें रास्ते का नुतनीकरण किए जाने को लेकर परिसर के नागरिको ने पूर्व महापौर विलास इंगोले से मिलकर उन्हें दुर्घटना ग्रस्त इस रास्ते की व्यथा बताई. पूर्व माहपौर विलास इंगोले, मनोज भेले, सुरेश रतावा, संजय शिरभाते ने इस रास्ते को लेकर जिले के सांसद बलवंत वानखडे से नीधि की मांग की.
सांसद बलवंत वानखडे ने इस रास्ते के लिए नीधि उपलब्ध करवाई सांसद वानखडे के नीधि से इस रास्ते का नुजनीकरण किया गया. जिसका उद्घाटन पूर्व महापौर विलास इंगोले मनोज भेले, सुरेश रतावा, संजय शिरभाते के हस्ते किया गया. इस अवसर पर मच्छिसाथ परिसर के नागरिको ने उनका सत्कार किया. इस समय सत्यनारायण शर्मा, बबलू शर्मा, प्रमोद वानखडे, विकास पंचवटे, सुधिर शेलोकार, गोविंद ठाकुर, विरेंद्र ठाकुर, दत्तात्रय सोनकर, दिपक माजी, मुन्ना देशमुख, नरेंश ठाकुर, विशाल उपाध्याय, निखिल शर्मा, गिरीराज पुरोहित, हनुमंत शिंदे, राज्रेश पारोदे, विनोद हिरापुरे, राधेश्याम कोलरिया, मनोज माणिकपुरे, सुमित मांडले, द्वारका कोलरिया, दर्शन माकोडे, मनोहर ओझा, प्रवीण माणिकपुरे, विजय अटारकर, शुभम जैन, हेमंत पंचवटे, योगश भट्टी, विक्रम सोनी, परेश बुुच्चा, विकास गायकवाड, मयुर नावंदर, निखिल बिजवे, बंकट शर्मा, विजय शर्मा तथा परिसर की महिलाएं व जेष्ठ नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button