दो दिवसीय प्रदेश सभा को मिला उत्स्फुर्त प्रतिसाद
दर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का उपक्रम

* विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती /दि. 19 – शहर के सिकची रिसोर्ट में अध्यक्ष सुषमा बंग, सचिव निलीमा मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में प्रदेश द्बारा अनेक कार्यक्रम लिए गए, जिनका प्रभार आशा लड्ढा, उषा करवा, पूर्व अध्यक्ष विदर्भ प्रदेश ने संभाला. यह सभा अमरावती और वाशिम जिले के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई. जिसका नेतृत्व अमरावती जिला अध्यक्ष उषा राठी, सचिव किरण मूंधडा और संयोजिका रेनू केला, वाशिम जिला अध्यक्ष कल्पना चांडक, सचिव रेणुका हरकुट,कार्यक्रम संयोजिका स्मिता बियानी ने किया.
दो दिवसीय इस आयोजन में 17 अगस्त को सुबह प्रदेश की कार्यकारिणी सभा संपन्न हुई. सर्वप्रथम प्रभु उमा महेश की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ. सभा में सभी 11 जिलों के विदर्भ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के साथ पूर्ण अध्यक्ष सुधा राठी, तारा माहेश्वरी, आशा लड्ढा, ज्योति बाहेती, उषा करवा, निवर्तमान अध्यक्ष भारती राठी, वर्तमान अध्यक्ष सुषमा बंग, सचिव नीलिमा मंत्री, कोषाध्यक्ष प्रेम बंग, संगठन मंत्री सुनीता मल्ल उपस्थित रही. दोपहर में कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद नवनीत राणा के द्बारा किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शेखर बंग, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा महेश आवास योजना के संयोजक प्रधान अतिथि अंजली तापडिया, राष्ट्रीय प्रभारी संस्कार सिध्द समिति, विशेष अतिथि निशा चांडक, मोटिवेशनल स्पीकर, विशेष उपस्थित दिनेश राठी, संयुक्त मंत्री मध्यांचल, अतिथि यू.ए. दामोदर सारडा अध्यक्ष विदर्भ प्रदेश उपस्थित थे. डॉ. गौरव पवन भूतडा, अस्थिरोग विशेषज्ञ द्बारा उपस्थित सभी कार्यकर्ता बहनों की नि:शुल्क जांच की गई. निशा चांडक ने रिश्तों की मीठी बात, स्नेह संवेदना और साथ विषय को लेकर सदन का मार्गदर्शन किया. नीना भंडारी प्रमुख न्यूमेरोलॉजिस्ट ने जिंदगी डिजाइनर कैसे बनाएं, इस विषय पर मार्गदर्शन किया. दहीहंडी कार्यक्रम के साथ बहनों को बचपन के खेल खिलाए गए. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वस्थ, व्यक्त और मस्त जिंदगी के अंतर्गत वरिष्ठ बहनों के लिए श्रेष्ठा प्रतियोगिता को आयोजन माधुरी मोदी मध्यंचल सहप्रभारी, भारती राठी निवर्तमान अध्यक्ष द्बारा हुआ. सर्वप्रथम 11 जिलों से बहनों के वीडियो बुलाए गए. परिचय स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी व्यक्त और मस्त राउंड द्बारा प्रथम, द्बितीय और तृतीय का चयन किया गया. प्रतियोगितायों में से उर्जिता, सुश्रिता और स्वास्थ्यता का चयन हुआ. उम्र महज एक नंबर है इसके अंतर्गत आधारित प्रश्नों के उत्तर देकर सदन में उपस्थित बहनों ने भी आनंद लिया. इस कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि अंजलि तापडिया रहीं. रात में सभी ने भजन अंताक्षरी खेली. 18 अगस्त को स्वस्थ्य शरीर खुशहाल शरीर के अंतर्गत डॉ. दिशा सोनी, डॉ. पलक किंगर और डॉ. उर्वी लखोटिया ने अपने विचार रखे. अंजलि तापडिया ने जीवन सभी हिल स्टेशन तो कभी स्पीड बे्रेकर है, इस विषय पर हरीश मंत्री डायरेक्टर श्री शिवम ने सपना देखो दिल से पूरे करो मन से विषय पर मार्गदर्शन किया. दोपहर में समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्रीमति लता मोहता, डायरेक्टर मोहता मिल हिंगणघाट, प्रमुख अतिथि तला चितलांगिया मंगरूल पीर, सपना भट्टड अमरावती विशिष्ट अतिथि रहीं. पूर्व में हुई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए. कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ सभा का समापन हुआ.





