गणपति विसर्जन कि शोभायात्रा देखने गए युवक की दुपहिया चोरी
पुलिस स्टेशन मेें कि शिकायत दर्ज

चांदुर रेलवे/दि.15 – गणपति विसर्जन की शोभायात्रा देखने गए. क्राती चौक के नितिन गोखले की जिला परिषद शाला के सामने से होंडा शाइन कंपनी की दुपहिया क्रमांक एम.एच 27/सी एन 7619 शनिवार की शाम चोरी हो गई. जिसमें नितिन गोखले ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रांती चौक निवासी नितिन सुरेश गोखले (42) 13 सितंबर की रात 8.30 से 9 बजे के दौरान विरूल चौक में गणपति विसर्जन की शोभायात्रा देखने अपने भाई उमेश गोखले की होडा शाईन वाहन एच 27/सी एन 7619 से अपने मित्र अभिजीत तिवारी के साथ गया था. उसने गाडी जिला परिषद के सामने नाश्ते की गाडी के सामन पार्क की जब वह वापस लौटा तों उसे गाडी नही दिखाई दी. उसने अपने मित्र अभिजीत के साथ गाडी तलाशना शुरू की और सोशल मिडीया पर भी मॅसेज डाला लेकिन गाडी का पता नही चल सका 14 सितंबर रविवार को चोरी की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कि गई. पुलिस निरिक्षक अजय आकरे के मार्गदर्शन मे पुलिस ने जांच शुरू की .





