दुपहिया चोर को किया गिरफ्तार

अमरावती/दि.10 – शहर के क्राईम ब्रांच के दल ने मंगलवार 9 दिसंबर को इतवारा बजार से एक कुख्यात दुपहिया चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम अशोक नगर निवासी नरेश अरूण आत्राम (42) है. इस आरोपी से एमएच 27/बीएल 5768 जब्त की गई हैं.
आरोपी नरेश आत्राम को कब्जे में लेने के बाद दुपहिया बाबत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि भीम नगर निवासी उसके दोस्त दाउ उर्फ दावित प्रभुदास मनोहरे ने दी हैं. नरेश आत्राम को आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले कर दिया है. क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे के दल ने यह कार्रवाई की.




