पीडीएमसी में ‘उमेद-पंख-विश्वासाचे’ उपक्रम का शुभारंभ
दिव्यांगजनों को निःशुल्क जयपुर फूट वितरण की शुरुआत

अमरावती/दि.22- शिक्षणमहर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की 127वीं जयंती के अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के विशेष पहल से ‘उमेद-पंख-विश्वासाचे’ इस सामाजिक उपक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क जयपुर फूट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह उपक्रम 18 से 27 दिसंबर तक डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय, अमरावती में आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, अकोला, जयपुर फूट उपक्रम के प्रणेता आर्किटेक्ट रामेश्वर मणियार (पुणे) तथा अंबादास खोब्रागडे आर्ट फाउंडेशन के संयुक्त विद्यमाने संपन्न हो रहा है.
डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में रविवार, 21 दिसंबर 2025 को जयपुर फूट वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में रजनी देशमुख, डॉ. अनुप्रिता देशमुख, विद्यानंद देशमुख, आबासाहेब देशमुख, कल्पेश देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम में परियोजना के ब्रांड एम्बेसेडर शेख अब्दुल शेख अबरार, अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, आर्किटेक्ट रामेश्वर मणियार, कलाकार रजनी अंबादे, श्रद्धा वासनिक, आकाश अंबादे, उमेद-पंख-विश्वासाचे उपक्रम के समन्वयक संदीप पुंडकर, डॉ. विनीत कौर, प्रकाश गवली तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी अकोला के मानद सचिव प्रभजीत सिंह बछेर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. अनुप्रिता देशमुख ने कहा कि शिक्षा महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की दूरदृष्टि असाधारण थी. उन्होंने विदर्भ की जनता को झेलनी पड़ रही शैक्षणिक और आर्थिक दिव्यांगता को समय रहते पहचान लिया था. इसी कारण उन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाते हुए विदर्भ में ज्ञान की गंगा प्रवाहित की और एक साथ शैक्षणिक व आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने का कार्य किया. उनके इस दूरदर्शी और कृतिशील कार्य से विदर्भ की जनता में नई ऊर्जा और प्रगति की आशा जागृत हुई.
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग तथा गतिशीलता में कठिनाई झेल रहे लोगों को मान्यवरों के हस्ते निःशुल्क कृत्रिम पैर और हाथ वितरित किए गए. इस उपक्रम के अंतर्गत अब तक 800 से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया है. जयपुर फूट वितरण कार्यक्रम से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी, दैनिक जीवन की गतिविधियां सुगम होंगी तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.





