युनायटेड रिपब्लिकन फोरम ने घोषित किए अपने 13 प्रत्याशी
तीन प्रभागों से मनपा चुनाव लडने की फोरम ने की घोषणा

अमरावती/दि.20 – पूर्व सैन्य अधिकारी डॉ. अलिम पटेल ने मनपा के आगामी चुनाव में हिस्सा लेने हेतु युनायटेड रिपब्लिकन फोरम नामक एक स्वतंत्र राजनीतिक व सामाजिक मंच का गठन करते हुए फोरम की ओर से चुनाव लडने हेतु अपने 13 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए है. युनायटेड रिपब्लिकन फोरम ने प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी, प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-गवलीपुरा एवं प्रभाग क्र. 16 अलिम नगर-रहमत नगर से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.
इस संदर्भ में युनायटेड रिपब्लिकन फोरम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फोरम की ओर से प्रभाग क्र. 4 में यासीर अराफात शेख रहीम भारती, प्रभाग क. 15 में नगमा परवीन मो. तसव्वूर, मेघा गुप्ता माहेरा कासीम शेख तथा प्रभाग क्र. 16 में सैयद नसीम, मो. रेहान (बल्ला), शहनाजबानो अब्दुल कदीर, शाहीन परवीन अब्दुल अकील नगरसेवक पद हेतु फोरम के प्रत्याशी होंगे. उपरोक्त जानकारी के साथ ही युनायटेड रिपब्लिकन फोरम के मुखिया डॉ. अलिम पटेल ने संबंधित प्रभागों के मतदाताओं से आवाहन किया है कि, वे अपने-अपने प्रभागों का समुचित विकास साध्य करने हेतु फोरम के प्रत्याशियों के पक्ष में ही मतदान करे.





