बडनेरा में 10 मिनट जल्द आयेगी वंदे भारत
पुणे- अजनी ट्रेन के समय को किया गया अपडेट

अमरावती/ दि. 19-पुणे- अजनी के बीच चलनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 26101 के समय में आगामी 26 दिसंबर से थोडा परिवर्तन किया गया है. जिससे अब यह गाडी बडनेरा, अकोला और वर्धा स्थानक पर 10 मिनट पहले आयेगी. मध्य रेलवे ने यह जानकारी देते हुए दावा किया कि इससे यात्रियों का समय बचेगा और ट्रेन की भी संपूर्ण नियमितता और परिचालन क्षमता बढाने में सहायता होगी. बता दें कि पुणे- अजनी वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन संचालित हैं. उपरोक्त तीनों स्थानक वर्धा, बडनेरा, अकोला में ट्रेन के आगमन और प्रस्थान समय में उपरोक्त अनुसार परिवर्तन होने जा रहा है.





