चिखलदरा में कांगे्रस का ही होगा उपाध्यक्ष
अमरावती मंडल के समाचार बाद वरिष्ठ नेता एक्शन मोड पर

* आनन-फानन में नगराध्यक्ष सहित सभी पार्षद अमरावती बुलाए गये
चिखलदरा/ दि. 23- विदर्भ के प्र्रसिध्द हिल स्टेशन चिखलदरा नगर परिषद में बीजेपी के आल्हाद कलोती को उपाध्यक्ष बनाए जाने की संभावना संबंधी अमरावती मंडल के समाचार से कांग्रेस में हडकंप मचा. आनन- फानन में वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष शेख अब्दुल शेख हैदर और सभी 12 पार्षदों को अमरावती बुलाया. कांग्रेस ने अभी स्पष्ट कर दिया कि चिखलदरा पालिका में उपाध्यक्ष पार्टी का ही होगा. इस विषय में समझौते की संभावना से पार्टी सूत्रों ने आज साफ मना कर दिया.
* पार्टी में मची हलचल
सोमवार को चिखलदरा के नगराध्यक्ष शेख अब्दुल ने अमरावती मंडल से इंटरव्यू में पूछे गये प्रश्न पर उत्तर दिया था कि विकास की योजनाओं को गति देेने बीजेपी के आल्हाद कलोती को उपाध्यक्ष पद की पेशकश वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर हो सकती है. शेख अब्दुल ने इस बारे में पार्टी की बडी नेता यशोमती ताई से चर्चा कर निर्णय लेने की बात कहीं थी. अमरावती मंडल में इस बारे में सोमवार शाम यह इंटरव्यू और समाचार प्रकाशित होते ही कांग्रेस में हलचल मची.
तहसील अध्यक्ष जहीर भाई तलब
विश्वसनीय सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि समाचार पढते ही कांग्रेस के बडे नेता एक्शन मोड में आए. उन्होंने चिखलदरा तहसील अध्यक्ष जहीर भाई को तुरंत अमरावती बुलाया. सूत्रों की माने तो जहीर भाई रात में ही अमरावती पहुंचे और पार्टी के बडे नेताओं से बात की. मंगलवार सबेरे नगराध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित नगरसेवक भी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने अमरावती पहुंचे. उनकी नेताओं से चर्चा का ब्यौरा नहीं मिल पाया.





