12 घंटे में धरा गया चैन स्नैचिंग करनेवाला शातिर आरोपी
ग्रामीण अपराध शाखा ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.13 – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सुनसान स्थानों पर अकेली बुजूर्ग महिलाओं को देखकर उनके गले से आभूषण छीनकर भाग जानेवाले जितेंद्र माणिकराव जावरे नामक कुख्यात चैन स्नैचर को ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. खास बात यह है कि, विगत 11 सितंबर को दोपहर 4 बजे चांदुर रेलवे शहर में घटित चैन स्नैचिंग की एक वारदात की जांच करते हुए महज 12 घंटे के भीतर ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस दल ने इस अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 11 सितंबर को दोपहर 4 बजे चांदुर रेलवे में रहनेवाली 65 वर्षीय बुजूर्ग महिला अपनी बेटी के साथ यादव मंगल कार्यालय से मेटे कॉलोनी की ओर जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर हेल्मेट पहनकर आए एक युवक ने उस बुजूर्ग महिला के गले में रहनेवाली सोने की मनी की पोत पर झपट्टा मारा और सोने के 90 मनियों में से 32 मनी लेकर भाग गया. इस घटना को लेकर चांदुर रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने इसकी जांच-पडताल करनी शुरु की. इसी दौरान ग्रामीण अपराध शाखा के दल को सूचना मिली कि, यह वारदात अमरावती के छांगाणी नगर परिसर में रहनेवाले जितेंद्र माणिकराव जावरे नामक कुख्यात चैन स्नैचर द्वारा अंजाम दी गई है, तो ग्रामीण एलसीबी के दल ने तुरंत ही छांगाणी नगर परिसर में छापा मारा और जितेंद्र जावरे को धर दबोचा. जिसने चांदुर रेलवे सहित मोर्शी में चैन स्नैचिंग करने की कबूली दी. जिसके पास से 8 हजार रुपए मूल्य के सोने के 20 मनी सहित 78,500 रुपए का माल जब्त किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे एवं चांदुर रेलवे के थानेदार अजय आखरे के मार्गदर्शन में पीएसआई मूलचंद भांबूरकर, वीणा पंडे व नंदलाल लिंगोट तथा पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, सचिन मिश्रा, मंगेश लकडे, शिवाजी घुगे, प्रशांत ढोके, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजीया, वृषाली वालसे, चालक पोहेकां हर्षद घुसे, प्रकाश बिरोले के पथक द्वारा की गई.





