विदर्भ राज्यस्तरीय सीनियर शूटिंग बॉल स्पर्धा का उद्घाटन

श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में आयोजन

अमरावती/दि.26  – शिक्षणमहर्षी डॉ. पंजाबराव उपाध्य भाऊसाहेब देशमुख के 127 वें जयंती उत्सव निमित्त श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अंतर्गत 44 वीं विदर्भ राज्यस्तरीय सीनियर महिला व पुरुष शूटिंग बॉल अजिंक्यपद स्पर्धा का आयोजन गुरुवार 25 दिसंबर को श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय अमरावती, में किया गया था. गुरुवार को सुबह 10 बजे श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्रांगण में स्पर्धा का उद्घाटन हुआ. इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबु इंगोले ने की. इस अवसर पर बतौर उद्घाटक जिला क्रीडा अधिकारी अनिल इंगले, प्रमुख अतिथि शकीलोद्दिन काझी, प्राचार्य डॉ. अंबादास कुलट, वाशिम के जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप शेट्टीये, जनसंपर्क अधिकारी कुमार बोबडे, प्राचार्य डॉ. सुभाष गावंडे मंच पर उपस्थित थे. प्रस्तावना स्पर्धा के आयोजन समिति के सचिव डॉ. सुभाष गावंडे ने रखी. स्पर्धा में विदर्भ की 11 महिला व 11 पुरुष टीम सहभागी होंगी.

 

Back to top button