ऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ की सतर्कता
यात्री का खोया पर्स लौटाया

नागपुर/दि.11 – शनिवार 8 नवम्बर 2025 को ट्रेन संख्या 26101 पुणे-अजनी वंदे भारत एक्सप्रेस में कार्य करते समय श्री देवेंद्र कुमार उपाध्याय (हेड टिकट परीक्षक, नागपुर मंडल) को कोच संख्या सी5 के टॉयलेट में एक मनी पर्स मिला. उस पर्स में नगदी राशि के साथ कुछ महत्वपूर्ण कार्ड्स और दस्तावेज़ भी थे.
समय सूचकता और ईमानदारी का परिचय देते हुए उपाध्याय ने तत्काल ट्रेन कंडक्टर हर्षु रंगारी (सीटीआई/नागपुर) एवं मोतीसिंह मीना (एचडी/टीई/नागपुर) को सूचित किया. पर्स में मिले आधार कार्ड की मदद से उन्होंने एचएचटी सिस्टम के माध्यम से यात्री की जानकारी खोजी और पता लगाया कि वह पर्स वसंत तांबडे ( 62 वर्ष) का है, जो पुणे से अजनी यात्रा कर रहे थे तथा कोच सी5 में सीट क्रमांक 50 पर बैठे थे.
सहयोगपूर्ण समन्वय और तत्पर कार्रवाई के चलते पर्स तुरंत तांबडे को लौटा दिया गया. यात्री ने इस ईमानदार कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया. यह घटना नागपुर मंडल के ऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ की सतर्कता, टीमवर्क और ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिन्होंने यात्री की खोई हुई वस्तु को सुरक्षित रूप से वापस लौटाया. नागपुर मंडल ने अपने टिकट चेकिंग स्टाफ की इस सराहनीय कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है, जिन्होंने यात्रियों की सेवा और ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है.





