गांव को पुरस्कार नहीं मिला फिर भी गांव निश्चित समृद्ध होंगा

विधायक प्रताप अडसड ने कहां

* मांजरखेड में सीएम समृद्ध पंचायत अभियान कार्यशाला
चांदूर रेलवे/दि. 17 – मुख्यंमत्री समृद्ध पंचायत अभियान चलाते समय सभी ग्रामपंचायते पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हो सकती. किंतु मेरे गांव को पुरस्कार दिलवाना ही हैं. इस भावना से सरपंच, सदस्य और ग्रामपंचायत अधिकारी को अभियांना चलाना चाहिए. पुरस्कार नहीं मिला फिर भी गांव मात्र समृद्ध निश्चित होंगा. ऐसा विधायक प्रताप अडसड ने कहां.
चांदूर रेलवे पंचायत समिति की ओर से तहसील स्तरीय मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियांना कार्यशाला का गत 15 सितंबर को मांजरखेडा कसबा स्थित पातालेश्वर मुक्तेश्वर देव संस्थान के सभागृह में आयोजन किया गया था. जिसमें वे अध्यक्ष के तौर पर बोल रहे थें. कार्यशाला का उद्घाटन विधायक प्रताप अडसड ने किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी केे रूप में चांदूर रेलवे पस गुट विकास अधिकारी संजय खारकर, पशुधन विकास अधिकारी डॉ. संजय मोरे, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी संगीता यादव, अभियांन के प्रवीण प्रशिक्षक, घुई खेड की सरपंच वर्षालता जाधव उपस्थित थें.कार्यशाला में गुटविकास अधिकारी संजय खारकर ने इस अभियांन के 7 मुख्य घटको पर ध्यान केद्रीत कर सभी ग्रामपंचायतो को अमल करने का आवाहन किया. वहीं अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए.

 

Back to top button