शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदता सूची में 3 से 4 हजार बोगस मतदाता

नए प्रारूप मतदाता सूची को लेकर चंद्रशेखर भोयर का आरोप

अमरावती /दि.2 – अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी प्रक्रिया को झटका देने वाला मामला सामने आया हैें. शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं भाजपा शिक्षक आघाडी के प्रदेश सह-सहयोजक चंद्रशेखर भोयर ने दावा किया हैं कि नए प्रारूप मतदाता सूची में 3 से 4 हजार बोगस व अपात्र मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं. इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं.
चंद्रशेखर भोयर के अनुसार, 3 दिसबर 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में कुल 29,816 मतदाता शामिल हैं. जिनमें सर्वाधिक संदिग्ध और बोगस नाम बुलढाणा जिले से जुडे हैं. इसके अलावा अमरावती, आकोला, वाशिम और यवतमाल जिले में भी कम-ज्यादा संख्या में बोगस मतदाता दर्ज होने का आरोप हैं. भोयर ने चेतावनी दी. कि यदि समय रहते सुधार नही हुआ तो यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए घातक सिद्ध हो सकता हैं.
प्राथमिक शिक्षको के नाम : चंद्रशेखर भोयर ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में केवल माध्यमिक, कनिष्ठ महाविद्यालय, महाविद्यालय, आईटीआई व तकनीकी संस्थानों के शिक्षक ही पात्र हैं. लेकिन सूची में प्राथमिक शिक्षा देने वाले कॉन्वेट स्कूलो के शिक्षको का बडी संख्या में पंजीयन पाया गया हैं, जो नियमोे के विरूद्ध हैं. कुछ मामलो में स्कूल के नाम की जगह ‘तहसीलदार कार्यलय’ जैसी प्रविष्ठीया भी सामने आई हैं उन्होंने यह भी जानकारी दी हैं कि वरूड तहसील में बोगस मतदता पंजीयन के मामले में दो शिक्षको पर अपराध दर्ज किया गया हैं. उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर बोगस व अपात्र मतदाताओें का पंजीयन रद्द करने की मांग की हैं.
रिपोर्ट पेश करने के आदेश : शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अमरावती संभागीय आयुक्त व मुख्य मतदता पंजीयन अधिकारी ने सभी जिलाधिकारियों व सहायक पंजीयन अधिकारियों कों आदेश दिए हैं कि प्रत्येक मतदता की पात्रता की जांच कर बोगस पंजीयन तत्काल रद्द किए जाए तथा कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तृत करने को कहां.

 

Back to top button