वांटेड आरोपी धरा गया

अमरावती/दि.10 -डकैती, फिरौती, हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों में वांटेड आरोपी को क्राईम ब्रांच युनिट -1 के दल ने कैम्प परिसर के बियाणी चौक से गिरफ्तार कर लिया है. उसे गाडगे नगर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुशील उर्फ खंड्या राजेंद्र वानखडे (40) है. 9 जुलाई को यह कार्रवाई की गई.
आरोपी सुशील वानखडे यह कैम्प परिसर के बियाणी परिसर में अपनी पहचान छुपाकर घुमता रहने की जानकारी गश्त पर रहे क्राईम ब्रांच युनिट-1 के दल को मिली. इस जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर गाडगे नगर पुलिस के हवाला किया गया. यह कार्रवाई निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, फिरोज खान, सतीश देशमुुख, सिचन बहाले, प्रशांत मोहोड, अलीमोद्दीन खतीब, नाजिमोद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, सुरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रणजीत गावंडे ने की.

Back to top button