संत गाडगेबाबा सूतगिरणी के शुरु होने का रास्ता खुला
मंत्रालय में हुई चर्चा व बैठक, विधायकों ने प्रभावी रुप से रखा मुद्दा

अमरावती/दि.23- दर्यापुर स्थित संत गाडगेबाबा सहकारी सूतगिरणी को दुबारा शुरु करने हेतु आज 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे मुंबई स्थित मंत्रालय में वस्त्रोद्योग मंत्री संजय सावकारे की अध्यक्षता के तहत बैठक बुलाई गई. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा एवं अकोट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रकाश पाटिल भारसाकले द्वारा किए गए प्रयासों व पहल के चलते इस बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित दोनों विधायकों ने दर्यापुर की संत गाडगेबाबा सहकारी सूतगिरणी को दुबारा शुरु किए जाने की मांग पूरजोर तरीके से उठाई. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वस्त्रोद्योग मंत्री संजय सावकारे ने इस बारे में जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया.
इस बैठक में सूतगिरणी को दुबारा शुरु करने हेतु किए जानेवाले आवश्यक उपायों, आर्थिक प्रावधान व पुनर्रचना की प्रक्रिया को लेकर आक्रामक तरीके से अपनी भूमिका रखते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, बैंक द्वारा सूतगिरणी पर लगाया जानेवाला ब्याज दर पूरी तरह से गलत है. झीरो ब्याज दर दर्शाते हुए 39 करोड रुपए केवल ब्याज लगाया गया है. जबकि सूतगिरणी यह सरकार की संपत्ति है. जिससे कोई ब्याज नहीं लिया जा सकता. जिस पर मंत्री सावकारे ने कहा कि, वे इस बारे में सभी बैंकों के प्रमुख अधिकारियों को बुलाकर उनके साथ चर्चा करेंगे और बकाए के बारे में निर्णय लेते हुए सूतगिरणी को दुबारा शुरु करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे.
मंत्रालय में समिति कक्ष दालान क्रमांक 303 में हुई इस बैठक के लिए विधान परिषद सदस्य संजय खोडके व दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक गजानन लवटे भी उपस्थित थे. जिन्होंने मंत्री सावकारे के समक्ष अपने विषय रखे. इस बैठक में वस्त्रोद्योग, सहकार व पणन विभाग के प्रधान सचिव अंशु सिन्हा, उपसचिव पवार, नागपुर के आयुक्त संजय डहाणे, अवसायक बलिंगे, राज्य को-ऑप. सहकारी बैंक (नागपुर कक्ष) के मुख्य महाव्यवस्थापक तुषार शिंदे आदि वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.





