मौसम विभाग का अनुमान फिर निकला सही

झमाझम बारिश का दौर हुआ शुरु

अमरावती/दि.24 – गत रोज ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि, अगले तीन दिनों तक अमरावती शहर व जिले सहित विदर्भ एवं राज्य के कई हिस्सों में हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा की गई इस भविष्यवाणी के मुताबिक आज दोपहर बाद वातावरण में अचानक ही बदलाव आया और सुबह से खुले रहनेवाले आसमान पर काले घने बादल छाने शुरु हो गए. साथ ही शाम 5 बजे के आसपास शहर सहित जिले के कई स्थानों पर हलके व मध्यम स्तर की रिमझिम बारिश होनी शुरु हुई. दोपहर बाद मौसम में अकस्मात आए इस बदलाव के चलते जहां पहले कुछ देर तक थोडीबहुत उमस हुई. वहीं शाम ढलते ही बारिश शुरु होने पर तापमान में अच्छी-खासी गिरावट आई और वातावरण में कुछ हद तक ठंडक महसूस होने लगी. वहीं मौसम विभाग ने यह अनुमान भी जताया है कि, अगले दो दिनों तक मौसम की स्थिति इसी तरह से रहेगी.

Back to top button