नराधम पिता ने बेटी पर किया दुराचार

यवतमाल तहसील की घटना

यवतमाल/दि.19 – अपनी ही 14 वर्षीय बेटी पर नराधम पिता ने दुराचार किया. यह घटना यवतमाल तहसील के एक गांव में घटित हुई. इस प्रकरण में शनिवार 18 अक्तूबर को वडगांव जंगल थाने में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक यवतमाल तहसील के वडगांव जंगल थाना क्षेत्र में आनेवाले एक गांव में पिता ने अपनी नाबालिग एक 14 वर्षीय बेटी पर अत्याचार किए रहने की बात उजागर हुई. पीडित बेटी ने खेत से लौटी मां को यह बात बताई. तब पीडित बेटी की मां ने अपने मायके फोन कर रिश्तेदारों को बुलाया और सारी घटना विषद की. पश्चात वडगांव थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. इस घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वडगांव जंगल के थानेदार विकास धांडे ने बाललैंगिक अत्याचार व दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज किया और नराधम पिता को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button