तापडीया मॉल में विंटर एंड ऑफ सीजन सेल शुरू
खरीदारी के साथ सुनिश्चित उपहार का वादा

* एंटरटेंनमेंट और निशिचत उपहारों का बेहतरीन संगम
अमरावती/दि.15 -तापडीया सिटी सेंटर (टीसीसी मॉल)एक बार फिर अमरावती के लोंगों के लिए लेकर आया है सर्दियों का सबसे बडा और सबसे आकर्षक शॉपिंग फेस्टिवल. टीसीसी विंटर एंड ऑफ सीजन सेल, जो 19 दिसंबर से 9 फरवरी तक चलेगा. इस सेल का थीम है. सर्दी का सीजन, शॉपींग का रीजन. इस दौरान ग्राहकों को मिलेगा शॉपिंग एंटरटेनमेंट और निश्चित उपहारों का बेहतरीन संगम यह शॉपींग फेंस्टिवल न केवल अमरावती बल्कि अकोला, यवतमाल, दर्यापूर, परतवाडा, एंव आस-पास के शहरों के ग्राहको के लिए भी एक बेहतरीन रिटेल अनुभव लेकर आया है.
नया कलेक्शन, बडी बचत और शानदार विंटर की अनुभूतिः टीसीसी मॉल अपने ग्राहकों को हमेशा से प्रीमियम ब्रांड्स के साथ बेहतरीन शॉपिंग अनुभव देता आया है. इस विंटर सेल के दौरान मॉल के प्रमुख फैशन, फुटवियर,और ब्यूटी ब्रांड्स ग्राहकों के लिए नए विंटर कलेक्शन पर आकर्षक ऑफर्स लेकर आए है. विंटर फैशन फेस्टिवल पहनावे, गिफट, आइटम्स और मौसमी जरूरतो पर ग्राहकों को बेहतरीन डील्स का लाभ मिलेगा.
खरीदो और जीतो यानी हर खरीदारी पर उपहारः इस इओएसएस से का सबसे बडा आकर्षण- खरीदो और जितो उपहार, जिसमें हर ग्राहक को उनकी खरीदारी पर उपहार दिया जाएगा. शॉपिंग वैल्यू के अनुसार ग्राहक के रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते है. 5 हजार और उससे अधिक खरीदारी पर उपहार प्राप्त करे ये सभी उपहार मॉल के सीजन सेल की डेस्क पर बिल सत्यापन के बाद दिया जाएगा, जहा हर बिल को स्टांप कर ग्राहक का रिकॉर्ड सुरक्षित किया जाएगा.
पुरे परिवार के लिए वींटर शॉपींग कार्निवलः विदित हो कि दिसंबर से फरवरी का समय हमेशा से त्योहारों और खुशियों का मौसम माना जाता है.क्रिसमस, न्यू ईयर,और विंटर गिफ्ट के इस खास मौके पर टीसीसी मॉल अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिवल डेकोर, वीकेंड एक्टिविटीज एट्रियम इवेंट्स और स्टोरः लेवल सरप्राइजेज के साथ एक परफेक्ट फौमिली शॉपींग डेस्टिनेशन बन गया है.
टीसीसी मॉल देता है. शॉपींग रीजनः सर्दियों का मौसम वॉर्डरोब अपडेट करने, घर को रिफ्रेश करने और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का सबसे अच्छा समय होता है. टीसीसी मॉल का उद्देश्य है. कि अमरावती के ग्राहको को एक ही स्थान पर नए कलेक्शन, शानदार ऑफर्स और उपहारों का शानदार कॉम्बिनेशन मिले सर्दी का सीजन, शॉपिंग का रीजन- टीसीसी मॉल में विंटर शॉपिंग को वाकई खास बनाता है.





