महिला को कुल्हाडी से मारकर घायल किया
नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के शेवती जहांगीर ग्राम की घटना

अमरावती/दि.19 – घर के निर्माण कार्य को देखने पहुंची महिला पर पडोस में रहनेवाले 73 वर्षीय व्यक्ति ने विवाद कर कुल्हाडी मारकर घायल कर दिया. यह घटना नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले शेवती जहांगीर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शेवती जहांगीर में रहनेवाली महिला और आरोपी सुभाष राजुरकर यह गांव में पडोसी हैं. महिला के घर का निर्माणकार्य शुरू हैं. वह देखने के लिए पडोसी दो महिला वहां पहुंची तब पडोस में रहनेवाले सुभाष राजुरकर ने वहां पहुंचकर महिला के साथ गालीगलौच शुरू की और जगह अपनी रहने की बात करते हुए कुल्हाडी से महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जख्मी महिला की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 352 के तहत मामला दर्ज किया है.





