महिला के 2 लाख रुपए के आभूषण उडाए

एसटी से सफर करते समय हुई घटना

अमरावती/दि.15 – एसटी से सफर करनेवाली दो महिलाओं की 1 लाख 95 हजार 650 रुपए के मूल्यवान आभूषण चोरी हो गए. जिले के मोर्शी व तिवसा थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
मोर्शी थाने में दर्ज प्रकरण में 79 वर्षीय वृध्द महिला अमरावती से मोर्शी जा रही थी तब सफर के दौरान भीड में किसी ने वृध्द महिला के पास रही बैग को चिरामाकर उसमें से 35 ग्राम की सोने की चैन चुरा ली. जिसकी किमी डेढ लाख रुपए बताई जाती है. वृध्द महिला ने मोर्शी थाने में दर्ज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया हैं. तिवसा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना घटित हुई. एक 42 वर्षीय महिला गांव जाने के लिए मोझरी बस स्टैंड परिसर से एसटी बस में चढ रही थी तब कंधे पर लटके पर्स में एक छोटा पर्स था. उसमें 38 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे. यह आभूषण चोरी होने की बात उसके ध्यान में आयी. महिला ने तिवसा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की है. मध्यवर्ती बस डिपो पर एसटी महामंडल की तरफ से निजी सुरक्षा रक्षक नियुक्त किए गए हैं. इसमें महिला सुरक्षा रक्षक का भी समावेश रहते हुए इस तरह की चोरी का प्रमाण कम नहीं हुआ हैं.

Back to top button