पीएम आवास योजना के कामगारों को नहीं मिल रही मजदूरी
केंद्र से निधि नहीं

* तीन माह से मजदूरी की प्रतीक्षा
अमरावती /दि.12 – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य में लगे मज़दूरों को रोज़गार गारंटी योजना से मज़दूरी दी जाती है. यह मज़दूरी पिछले तीन महीनों से नहीं मिली है. रोगायो विभाग का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से कोई निधि उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण मज़दूरी का भुगतान नहीं हो पाया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में इस वर्ष जिले में 52 हज़ार आवास स्वीकृत हुए हैं. इसके लिए लाभार्थियों को 2 लाख 10 हज़ार रुपये का अनुदान दिया जाता है. इस अनुदान में से 28 हज़ार रुपये मजदूरी के लिए दिए जाने का प्रावधान है. उनकी मजदूरी सीधे उनके बैंक खातों में जमा होती है. लेकिन, पिछले तीन महीनों से मजदूरी जमा नहीं हुई है. मई से यही स्थिति है. मनरेगा के तहत श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान किया जाता है, लेकिन मई से केंद्र सरकार ने उन्हें कोई निधि उपलब्ध नहीं कराई है. यह स्पष्ट है कि केंद्र से निधि मिले बिना पैसा वितरित नहीं किया जा सकता, इसलिए संबंधित विभाग के लिए इस प्रश्न का उत्तर देना मुश्किल हो गया है. कर्मचारी बार-बार इस बारे में पूछ रहे हैं, जिससे परेशानी हो रही है.
* डुप्लिकेट जॉब कार्ड के कारण 671 परिवारों का काम रुका
एक ही व्यक्ति द्वारा दो जगहों पर जॉब कार्ड के लिए आवेदन किए जाने के बाद, जिले के 671 परिवारों का आवेदन रोक दिया गया है. शासन ने इसकी सूची जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को भेज दी है. हालाँकि, जिला स्तर पर डुप्लिकेट जॉब कार्ड हटाने के लिए लॉगिंग की कोई सुविधा नहीं है, इसलिए इस संबंध में शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है.





