युवक ने ब्लेड से दोनों हाथ की नस काटी
पथ्रोट पुलिस थाने के पास की घटना

पथ्रोट प्रतिनिधि/दि. २६ – पथ्रोट पुलिस थाना परिसर गेट के पास एक ३० वर्षीय युवक ने ब्लेड से दोनों हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह घटना कल दोपहर १.४५ बजे घटी. फिलहाल उस युवक पर अस्पताल में इलाज जारी है. रुपेश पंजाबराव कोरडे (३०, कासमपुर) यह अपने दोनों हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक का नाम है.पथ्रोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुपेश कोरडे ने मैं आत्महत्या करुंगा, मैं अपनी जान दे रहा हूं, ऐसा जोर-जोर से चिल्लाते हुए सेविंग बनाने की ब्लेड से दोनों हाथ की नस काट ली.तब तत्काल रुपेश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. फिलहाल उसपर इलाज जारी है. आत्महत्या का प्रयास करने वाले रुपेश कोरडे के खिलाफ पुलिस ने दफा ३०९ के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.





