युवती के इंकार करने पर युवक घर में घुसा
पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.17 – सोशल मीडिया पर पहचान के बाद युवक ने उसे प्रपोज किया. लेकिन युवती ने साफ इंकार कर दिया. इस बात से संतप्त हुआ युवक सीधे युवती के घर में घुस गया और उसका विनयभंग कर दिया. यह घटना शनिवार 15 नवंबर को भातकुली थाना क्षेत्र में घटित हुई. इस प्रकरण में पीडित युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी युवक का नाम आदित्य श्रीराम तायडे (22) है.
पीडित 15 वर्षीय युवती यह कक्षा 10 में शिक्षा ले रही है. उसका सोशल मीडिया पर अकाउंट है. 8 दिन पूर्व उसे आदित्य तायडे नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हुई. इस कारण उसने उस प्रोफाईल की डीपी देखी. उस समय यह युवक उसे शाला के सामने खडा रहता रहने की बात ध्यान में आयी. इस कारण उसने वह रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. पश्चात उनके बीच 2 से 3 दिन चॅटींग चला. इस अवधि में आदित्य ने उसे मैसेज भेजकर प्रपोज किया. लेकिन युवती ने इनकार कर दिया. इसके बावजूद युवक उसे मैसेज कर रहा था. लेकिन युवती ने उसे कोई प्रतिसाद नहीं दिया. शनिवार को युवती घर में अकेली थी तब आदित्य उसके घर में घुस गया और विनयभंग किया. भयभीत युवती अपने चाचा के घर भागकर गई. उसने आपबिती चाचा को बताई और चाचा-भतीजी दोनों घर लौटे उन्होंने युवक की तलाश भी की लेकिन वह दिखाई नहीं दिया. पश्चात पीडिता ने अपनी मां और चाचा के साथ भातकुली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.





