युवक ने लगाई फांसी

वाढोणा की घटना

तलेगांव दशासर/दि.30 – तलेगांव थाना क्षेत्र में आने वाले वाढोणा ग्राम के एक खेत के पेड पर रस्सी से एक 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम अजय गजानन तितरे है.
जानकारी के मुताबिक अजय तितरे ने शनिवार 28 जून की रात खेत में पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी रविवार 29 जून को सुबह पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धामणगांव रेलवे के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. मृतक युवक अविवाहित था. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button