दुर्घटना में घायल युवक की मौत

जंगली सूअर सामने आने से हुई थी दुर्घटना

धामणगांव रेलवे/दि.22 अमरावती से गांव की तरफ लौटते समय दुपहिया के सामने अचानक जंगली सूअर आने से हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 20 वर्षीय युवक की एक सप्ताह बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम वाठोडा बु. निवासी श्रवण सुभाषराव कोरडे हैं.
13 जनवरी को श्रवण कोरडे अमरावती से अपने गांव की तरफ लौट रहा था. तब शाम 7 बजे के दौरान दुपहिया के सामने चिरोडी के पास अचानक जंगली सुअर आ गया. संतुलन बिगडने से श्रवण नीचे गीरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. श्रवण के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर रहने से अनेक नागरिक तथा सामाजिक संस्था ने शस्त्रक्रिया के लिए उसकी सहायता की थी. मुक्तविद्यापीठ में बी कॉम की शिक्षा लेने के साथ पुलिस भर्ती की तैयारी भी श्रवण कर रहा था. मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. बुधवार 21 जनवरी को शोकाकुल वातावरण में उसकी अंत्येष्टि की गई.

Back to top button