गांजा बेचने वाला युवक गिरफ्तार
क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

अमरावती/दि.26 – अमरावती शहर क्राईम ब्रांच के दल ने अवैध रूप से गांजा बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस आयुक्त राकेश ओला द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री में शामिल आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. इसी के तहत अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपी का नाम रजतनगंज निवासी योगेश उर्फ अजुबा धनराज रायकवार (24) हैं. इस आरोपी के पास से 8 किलो 105 ग्राम गांजा जब्त किया गया . जिसकी किमत 1 लाख 62 हजार 100 रुपए है.
रविवार 25 जनवरी को क्राईम ब्रांच का दल आयुक्तालय परिक्षेत्र में गश्त लगा रहा था. इसी दौरान एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नागपुर-अमरावती एक्सप्रेसवे के पास वडाली सर्विस रोड से अवैध रूप से गांजा बेचने के इरादे से आ रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाल बिछाया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने योगेश अजुबा धनराज रायकवार (24), निवासी रतनगंज, प्रथम नागोबा ओटा के पास, अमरावती को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 8 किलो 105 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत 1 लाख 62 हजार 100 रुपये है. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाईल समेत कुल कुल 1 लाख 72 हजार 100 रुपये का माल जब्त किया है. जब्ती के बाद आरोपी के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थाना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त राकेश ओला, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व अपराध) रमेश धूमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक संदीप चव्हाण, पुलिस निरीक्षक सीमा दातलकर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा की गई. इस कार्रवाई में पुलिस उपनिरीक्षक गजानन सोनुने, पुलिस हवलदार जहीर शेख, सचिन बहाले, अतुल संभे, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, चेतन कराडे, चालक संदीप खंडारे और प्रभात पोकले का विशेष योगदान रहा.





