विवाहिता से करवा दी युवक की शादी
अजब शादी की गजब कहानी!

* शिकायत पर चार गिरफ्तार, दो फरार
बुलढाणा /दि.6 – तहसील के धाड गांव से सामने आई एक हैरान कर देने वाली घटना अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है. यहां एक 28 वर्षीय युवक की शादी एक ऐसी महिला से करवा दी गई, जो पहले से ही शादीशुदा थी. इस शादी के जरिए युवक से पैसे और गहने ऐंठ लिए गए. जब सच्चाई सामने आई, तो मामला सीधे पुलिस थाने जा पहुँचा.फरियादी युवक का नाम वैभव विठ्ठल मालोदे (28, धाड, जि. बुलढाणा) है.
वैभव ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि कुछ लोगों ने उसे शादी के लिए लड़की दिखाने का झांसा देकर उससे भारी मात्रा में पैसे और जेवरात वसूले. बाद में उसकी शादी कोमल दिलीप पाटील (निवासी इंदिरानगर, शेगाव, बुलढाणा) नामक एक पहले से विवाहित महिला से करवा दी गई. प्राथमिक जांच में यह मामला शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर यह विवाह कराया. इस शिकायत के आधार पर धाड पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम कोमल पाटील, योगेश माधव थोरात, प्रतिभा उर्फ हीरा गांगुर्डे (निवासी पेंढुर्ली, सिन्नर, नाशिक) व साक्षी गणेश कालाप बताए गए है. वहीं इस समय नितीन भरत जमधाडे (नाशिक) व अक्षय देवराज गजभरे (पुसद, जि. यवतमाल) नामक दो फरार आरोपियों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है. इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक परमेश्वर केंद्रे उनके दल के साथ, ठाणेदार आशिष चेचरे के मार्गदर्शन में कर रहे हैं.
गिरफ्तार चारों आरोपियों को बुलढाणा के विशेष जिला और सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें 8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया. पुलिस हिरासत के दौरान चारों आरोपियों से यह जानकारी निकलने की संभावना है कि उन्होंने कितने युवकों और उनके परिवारों को इस तरह से ठगा है, और कितनी शादियाँ फर्जी तरीके से करवाई हैं. इसलिए इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है. धाड और आसपास के क्षेत्र के नागरिक इस मामले की आगे की जांच पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.-





