बाईक सवार युवकों ने किसान को ठगा
सोने की अंगूठी और नकद रकम झपटकर पलायन

* दुपहिया वाहन पर सवार थे दोनों आरोपी
* बेनोडा थाना क्षेत्र के गाडेगांव-आलोडा मार्ग की घटना
अमरावती/दि.16 – वरूड तहसील के बेनोडा थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिन दहाडे एक किसान के साथ जालसाजी करते हुए सोने की अंगूठी और नकद रकम झपटकर भाग गए. यह सनसनीखेज घटना वरूड तहसील के बेनोडा थाना क्षेत्र में आनेवाले गाडेगांव-आलोडा मार्ग पर घटित हुई. बेनोडा पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक आलोडा ग्राम निवासी किसान साहेबराव गावंडे 12 दिसंबर को गाडेगांव पटवारी कार्यालय का शासकीय काम निपटाकर दुपहिया वाहन से अपने गांव लौट रहे थे. दोपहर 12.30 से 1 बजे के दौरान गाडेगांव से आलोडा मार्ग पर दुपहिया पर आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने किसान साहेबराव को रोका. कुछ देर बातचीत करते हुए वे साहेबराव से कहने लगे की उनके हाथों में पहनी अंगूठी सोने की है या पितल की. कुछ देर तक बातचीत कर उन्होंने किसान को विश्वास में लिया. अंगूठी देखने के बहाने चतुराई से किसान को फर्जी अंगूठी देकर सोने की अंगूठी और कुछ रकम लेकर वहां से भाग गए. अपनेसाथ ठगी होने का पता चलते ही साहेबराव गावंडे बेनोडा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. परिसर के सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल लोकेशन और मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. बेनोडा थाना क्षेत्र में इसके पूर्व भी इस तरह की घटना घटित हुई है. दिनदहाडे हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए पुलिस गश्त बढाने और संदिग्धों पर कडी नजर रखने की मांग नागरिकों ने की हैं.





