पिता के देखते- देखते जवान बेटा डूबा नहर में

तिवसा -आनंदवाडी की घटना

* ओम सहारे की तलाश जारी
अमरावती/ दि.18-छपते-छपते मिली खबर के अनुसार तिवसा के आनंदवाडी में आज पूर्वान्ह 11.30 बजे एक पिता के देखते ही देखते उनका युवा र्पुत्र नहर में बह गया. जिससे सभी ओर खलबली मची है. बहे युवक का नाम ओम अरविंद सहारे बताया गया है. 21 वर्ष का ओम सहारे अमरावती का निवासी रहने की जानकारी हैं.
खबर में बताया गया कि मोर्शी अपरवर्धा प्रकल्प से आपदा प्रबंधन विभाग राहत व बचाव कार्य में जुटा है. समाचार लिखे जाने तक ओम सहारे की सर्वत्र नहर में तलाश की जा रही थी. घटना से खलबली मची है. पिता के सम्मुख इस प्रकार पुत्र के बह जाने की घटना ने लोगों को द्रवित भी कर दिया है. उधर जिला प्रशासन जोर शोर से बचाव कार्य में जुटा है और निगरानी कर रहा है. घटनास्थल पर तिवसा के तहसीलदार, थानेदार और अपरवर्धा बांध प्रशासन पहुंचा है. यह भी बताया गया कि ओम सहारे नहर में पैर धोने के लिए गया था तभी पांव फिसलने से वह बह गया. उसके पिता ने ही घटना के बारे में सभी को खबर की. उनका घटनास्थल पर रो रो कर बुरा हाल हो रखा था. उनका विलाप सभी को हिला कर रख गया.

Back to top button